लूट का खुलासा- आठ गिरफ्तार

लूट का खुलासा- आठ गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में किसान सहकारी समिति जड़ौदा जट के सचिव से हुई आठ लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात लाख रुपये और हथियार बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने आज यहां बताया कि 21 जून को जड़ौदा जट स्थित किसान सहकारी समिति के सचिव विनोद त्यागी 21 जून की दोपहर समिति कार्यालय से कर्मचारी के साथ आठ लाख रूपए जिला सहकारी बैंक देवबंद में जमा कराने के आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने उनसे आठ रुपये लूट लिए और फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी देहात अतुल शर्मा और सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय को खुलासे के लिए लगाया गया था। देवबंद कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने लूट की घटना में शामिल आठ बदमाशों को नूरपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में समिति का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आरिफ तोमर और सिकंदर भी शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने बताया कि समिति के कर्मचारी आरिफ ने इस लूटकांड को कराया था। गिरफ्तार अन्य बदमाशों में काशी उर्फ आकाश,कर्ण पुत्र योगेंद्र, कर्ण पुत्र रमेश ,विकास उर्फ राहुल ,अमित शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात लाख की नकदी, तीन पिस्टल,दो तमंचे और कार भी बरामद की गई। ज्यादातर बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। इस गिरोह के जो बदमाश फरार हैं उनकी तलाश जारी हे। डा. एस चनप्पा ने पुलिस दल को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की।

epmty
epmty
Top