रोडवेजकर्मी ने कर ली थी वीडियोकॉल रिसीव- अब मांग रहे 20 लाख

रोडवेजकर्मी ने कर ली थी वीडियोकॉल रिसीव- अब मांग रहे 20 लाख

मुजफ्फरनगर। वीडियो कॉल रिसीव करना रोडवेज कर्मी को बुरी तरह से भारी पड़ गया है। लड़कियों की न्यूड फोटो दिखाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए अब उससे 20 लाख रूपये मांगे जा रहे हैं। 23 हजार रुपए की नगदी पीड़ित ठगों के हवाले कर भी चुका है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली रोडवेज विभाग में कार्यरत अंकित कुमार के पास तकरीबन 1 साल पहले फेसबुक पर एक वीडियो कॉल आई थी। बार-बार काटे जाने के बावजूद जब रात तक वीडियो कॉल आने का सिलसिला जारी रहा तो अंकित कुमार ने वह वीडियो कॉल रिसीव कर ली। इस दौरान फेसबुक पर उसे लड़कियों की न्यूड तस्वीरें दिखाई गई। बाद में इसका वीडियो बनाकर साइबर ठगों ने उसे दोबारा से फोन किया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे 20 लाख रुपए मांगे गए। अंकित ने इस दौरान वीडियो वायरल नहीं करने की गुजारिश करते हुए साइबर ठगों के हवाले 23000 रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। अंकित ने बताया कि इसके बावजूद उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस की साइबर सेल को शिकायती पत्र देकर मामले में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस की साइबर सेल ने आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए अब मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस साईबर आरोपियों को तलाश कर उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही है।

epmty
epmty
Top