पीईटी और किसान पंचायत से सड़कों पर जाम- लोग हुए बुरी तरह बेहाल

पीईटी और किसान पंचायत से सड़कों पर जाम- लोग हुए बुरी तरह बेहाल

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर पहुंचने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी महावीर चौक इलाके में सड़कों पर लगे जाम से जूझते हुए अपने गंतव्य पर जाना पड़ रहा है। जगह-जगह लगे जाम से आपसी विवाद की घटनाएं भी हो रही है। जाम ने व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस की बुरी तरह से चकरघिन्नी बनाकर रख दी है।

शनिवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानि पीईटी का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं। सर्कुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पीईटी की परीक्षा चल रही है तो उधर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान मजदूर संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर महापंचायत भी बुलाई गई है। एक साथ दो आयोजनों के चलते अब महावीर चौक इलाके की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।


शहर के व्यस्ततम इलाके में शुमार हो चुके महावीर चौक से मीनाक्षी चौक, प्रकाश चौक एवं नई मंडी की तरफ जाने वाले फ्लाई ओवर की सड़क आज जाम से बुरी तरह जूझ रही है। जिसका सीधा असर शहर की अन्य सड़कों पर भी पड रहा है। रास्तों के जानकार लोग जाम से बचने को वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रहे हैं लेकिन वहां भी आम दिनों के मुकाबले वाहनों की ज्यादा आवाजाही से जाम के हालात बन रहे हैं। सड़कों पर कुछ ऐसी स्थिति बन रही है कि जाम के दौरान वाहन चालको में एक दूसरे से भिडने के मामलोें की वजह से आपसी विवाद की घटनाये हो रही हैं। उधर पीईटी और किसान मजदूर महापंचायत के मद्देनजर लगाई गई पुलिस को यातायात सुचारु करने में इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ रही है। जिसके चलते सुरक्षा को लगाए गए पुलिसकर्मियों की अब चकरघिन्नी बनी हुई है। जाम से यातायात को सामान्य बनाने के लिए पुलिस अफसर भी मैदान में उतर कर व्यवस्थाएं बनाने में लग रहे हैं।

epmty
epmty
Top