1 साल पहले बनी सड़क जमीन में समाई- पार्षद समेत पांच लोग गड्ढे में गिरे

1 साल पहले बनी सड़क जमीन में समाई- पार्षद समेत पांच लोग गड्ढे में गिरे

सहारनपुर। तकरीबन 1 साल पहले बनी सड़क अचानक से बीस फीट नीचे जमीन में समा गई। जिस समय यह हादसा हुआ उसे वक्त पार्षद समेत पांच लोग सड़क पर खड़े हुए थे जो जमीन में समाई सड़क के साथ गड्ढे में गिर गए। पार्षद को गंभीर हालत के चलते आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है।

रविवार को महानगर में डाली गई सीवर लाइन एवं वाटर लाइन की वजह से अंदर से खोखली हुई सड़क की मरम्मत का काम अमृत योजना के तहत शुरू किया गया था। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर पंवार खुद मोहल्ला विनोद बिहार में मौके पर मौजूद रहकर जिस समय सड़क की मरम्मत का काम करा रहे थे, उसी समय तकरीबन 1 साल पहले बनी सड़क अचानक से जमीन के भीतर समानी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पार्षद और सड़क मरम्मत का काम कर रहे मजदूर अक्षय एवं एक अन्य के अलावा निर्मला शर्मा तथा एक और अन्य महिला जमीन में समय सड़क के साथ गड्ढे में जा गिरे।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। किसी तरह सड़क के साथ गड्ढे में समाये पार्षद समेत सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करते हुए बाहर निकाला गया। पार्षद सुधीर पंवार को इस हादसे में इतनी चोट आई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।

हादसे से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया और वह धरना देकर बैठ गए। इस दौरान नगर विधायक राजीव कुमार और मेयर डॉक्टर अजय सिंह के खिलाफ की जा रही नारेबाजी की सूचना पर पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। जब उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की तो पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट की हंगामा कर रहे लोगों के साथ जोरदार झड़प हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top