RO ARO एग्जाम- ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर रहा मुन्ना भाई अरेस्ट

RO ARO एग्जाम- ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर रहा मुन्ना भाई अरेस्ट

प्रतापगढ़। आरओ एवं एआरओ के 411 पदों के लिए खत्म हुई पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से एग्जाम दे रहे मुन्ना भाई को चेकिंग दल द्वारा पकड़ा गया है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा बलों समेत सतर्कता एजेंसियों को निगरानी में लगाए जाने से मुन्ना भाई की दरपकड़ संभव हो सकी है।

रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के राम अजोर इंटर कॉलेज में बनाए गए आरओ एवं एआरओ परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई को ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ा गया है।

नकल करते हुए पकड़े गए मुन्ना भाई नकलची की पहचान बेसहर पट्टी के रहने वाले प्रवीण पटेल के रूप में की गई है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सवेरे 9:30 बजे आरंभ हुई थी जो 11:30 बजे समाप्त होनी थी। लेकिन इससे पहले ही कमरे की सुरक्षा में लगे चेकिंग दल द्वारा मुन्ना भाई को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए दबोच लिया गया है।

अब दूसरी शिफ्ट अपराह्न ढाई बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेगी। जिसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एंट्री 1 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा बलों समेत कई सतर्कता एजेंसियों को भी नकल रोकने की निगरानी के लिए लगाया गया है।

epmty
epmty
Top