खुलासाः अम्बानी के बाहर से मिली कार का मामला- PPE किट में था संदिग्ध

खुलासाः अम्बानी के बाहर से मिली कार का मामला- PPE किट में था संदिग्ध

मुम्बई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के बारे में लगातार जांच की जा रही है। इसी बीच जांच एजेंसी को एक फुटेज मिली है, जिसमें एक व्यक्ति पीपीई किट में घटनास्थल के पास से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

ज्ञातव्य है कि विगत 25 फरवरी को रिलायंस के अध्यक्ष व देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के पास से एक संदिग्ध स्कोर्पियो कार बरामद हुई थी। उक्त कार से धमकी भरे पत्र और जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। एक फुटेज में एक इनोवा कार नजर आ रही है। फुटेज में एक व्यक्ति पीपीई किट पहने हुए दिख रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति इनोवा कार का ड्राईवर हो सकता है, जो एंटीलिया के आसपास देखी गई है। उक्त शख्स ने पहचान छिपाने के लिए पीपीई किट पहनी हुई थी। स्कार्पियो मालिक मनसुख की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। जांच से पता चला है कि कार को अंबानी के घर के बाहर छोड़ने से पहले एक महीने तक वहां की रेकी गई थी। कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया गया था। मुकेश अंबानी के घर के सामने दो गाड़ियां भी देखी गई थीं, जिनमें एक इनोवा शामिल है।

epmty
epmty
Top