15 जून तक बढ़ाई गई पाबंदिया-मात्र 1 घंटे की मिलेगी छूट

15 जून तक बढ़ाई गई पाबंदिया-मात्र 1 घंटे की मिलेगी छूट

नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है। लेकिन कई राज्य अभी भी किसी भी तरह का जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं है। कोई भी राज्य सरकार अपने आंकड़ों में संक्रमण की रफ्तार को हर हालत में थामना चाहती है। राज्यों का लक्ष्य है कि किसी भी तरह कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू किया जा सके। भले ही लॉकडाउन को उन्हें बार-बार आगे बढ़ाना पड़े।

इसी क्रम में असम सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाई गई पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि इस बार कर्फ्यू में 1 घंटे की ढील भी दी गई।

राज्य के मुख्य सचिव ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में पाबंदियों को आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है। यह पाबंदिया शनिवार सुबह 5:00 बजे समाप्त होने वाली थी। उन्होंने बताया कि राज्य में दोपहर 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहने वाला कर्फ्यू अब 1:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा। इस दौरान लोगों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी दुकानें व्यवसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 बजे के बाद बंद रहेंगे।

हालांकि सभी रेस्टोरेंट्स भी भोजनालय को दोपहर 12:00 बजे तक की खोले जाने की अनुमति दी गई है। 12:00 बजे के बाद सभी रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी ही मान्य होगी। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया कि पहले से ही लगाए गए अन्य सभी प्रतिबंध के चलते एक आर्डर इवन फार्मूला गांव और शहर में कंटेंट की घोषणा में शामिल राज्य भर में लागू रहेंगे।

epmty
epmty
Top