शोधकर्ता का दावा- संक्रमण के लिए चीन ने बनाया था कोरोना वायरस

शोधकर्ता का दावा- संक्रमण के लिए चीन ने बनाया था कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का निर्माण लैब के भीतर करने के चीन पर लग रहे आरोपों के बीच अब एक बार फिर से वुहान के एक बड़े शोधकर्ता की ओर से दावा करते हुए चीन पर लोगों को संक्रमित करने के लिए जानबूझकर कोरोना वायरस का निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। शोधकर्ता ने कहा है कि ड्रैगन ने जानबूझकर कोविड-19 जैसा जैव हथियार तैयार किया है।

दुनिया भर के वैज्ञानिकों की ओर से कोविड-19 वायरस का निर्माण चीन की लैब में तैयार करने के दावों के बीच अब एक बार फिर से चीन को लपेटे में लेते हुए वुहान के एक शोधकर्ता की ओर से किए गए बड़े दावे के अंतर्गत चीन पर लोगों को संक्रमित करने के लिए कोरोना के वायरस का निर्माण लैब के भीतर करने का आरोप लगाया गया है। शोधकर्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ड्रैगन ने जानबूझकर कोविड-19 जैसा जैव हथियार लैब के भीतर तैयार किया है।


वुहान के शोधकर्ता चाओ शाओ ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस एसोसिएशन के सदस्य जेनिफर जेंग को दिए साक्षात्कार में यह चौकाने वाले खुलासे किए हैं। शोधकर्ता ने कहा है कि चीन में कोरोना के वायरस को एक जैव हथियार के रूप में तैयार किया था। शोधकर्ता का दावा है कि उनके साथ काम करने वाले सहयोगियों को यह पता लगाने के लिए वायरस के चार प्रकार दिए गए थे कि आखिर कौन सा वायरस अच्छे से और तेजी के साथ लोगों के बीच फैल सकता है? वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के शोधकर्ता ने कोरोना वायरस के संबंध में आश्चर्यजनक बातें करते हुए बताया है कि उनके एक सहयोगी शाव चावो ने उन्हें बताया है कि उसके एक सीनियर ने उसे कोरोना वायरस के चार प्रकार दिए थे और परीक्षण करके यह पता लगाने के लिए कहा था कि आखिर इनमें से कौन सा वायरस ज्यादा प्रभावशाली है।

शोधकर्ता से कहा गया था कि कौन से वायरस में अधिक से अधिक प्रजातियों को संक्रमित करने की क्षमता है और वायरस से मानव समेत अन्य प्रजातियों को संक्रमित करना कितना आसान है? चाओ शाओ ने कोरोनावायरस को जैव हथियार बताते हुए एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनके कई सहयोगी वर्ष 2019 के दौरान वुहान में सैन्य विश्व खेलों के समय गुम हो गए थे। बाद में उनमें से एक सहयोगी ने बताया था कि वह विभिन्न देशों से आए एथलीटों की जांच के लिए होटल में गए थे। उन्होंने कहा कि यह बात समझनी चाहिए कि स्वास्थ्य जांच के लिए किसी वायरोलॉजिस्ट की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन गायब हुए सहयोगियों को खिलाड़ियों के बीच वायरस फैलाने के लिए भेजा गया था।

epmty
epmty
Top