शराबबंदी में ढील-BJP सरकार ने अब इस राज्य में भी दी शराब पीने की छूट

शराबबंदी में ढील-BJP सरकार ने अब इस राज्य में भी दी शराब पीने की छूट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अब एक और राज्य में लागू शराब बंदी कानून में ढील देते हुए लोगों को दारु पीने की इजाजत दे दी है।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गुजरात में लागू शराब बंदी कानून में ढील देते हुए इसकी शर्तों में कई छूट देने का ऐलान किया है।जिसके चलते गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टैक्स सिटी में होटलों, रेस्टोरेंटों एवं क्लबों में गुजरात सरकार की ओर से पियक्कड़ों को दारु पीने की इजाजत दे दी गई है।

यहां काम करने वाले कर्मचारी एवं मालिकों को सरकार की ओर से शराब एक्सेस परमिट दिया जाएगा‌। उल्लेखनीय है कि गुजरात में लागू शराब बंदी कानून में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा दी गई इस छूट से पहले पिछले दिनों ही मणिपुर में वहां की भाजपा सरकार ने 30 साल से भी अधिक समय के बाद शराब पर लगाएंगे प्रबंध को हटाने का ऐलान किया था।

राज्य सरकार की कैबिनेट ने प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने और जहरीली शराब की आपूर्ति रोकने के लिए शराब नीति में सुधार किया है। उल्लेखनीय है कि शराब बंदी कानून एक बहुत ही संवेदनशील विषय है और कोई भी सरकार इस मामले पर किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले काफी माथा-पच्ची करते हुए खूब सोच विचार करती है। टैक्स की बढ़ोतरी के दृष्टिगत दारू की बिक्री राज्य सरकार के लिए कमाई का मुख्य जरिया है।



epmty
epmty
Top