पेड से टकराई रिफाइंड लदी पिकअप बनी आग का गोला- ओवरटेक...

पेड से टकराई रिफाइंड लदी पिकअप बनी आग का गोला- ओवरटेक...

कानपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही रिफाइंड लदी तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर होते ही पिकअप आग का गोला बन गई। सड़क के किनारे गाड़ी के आग में जलने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद पिकअप में लगी आग पर काबू पाया।

रविवार को कानपुर के साढ थाना क्षेत्र के भदेवना गांव के पास हुए हादसे में रिफाइंड से लदी तेज रफ्तार पिकअप आग में जलकर खाक हो गई है। आग में जलकर खाक हुई पिकअप रिफाइंड लादकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। भदेवना गांव के पास जब पिकअप का ड्राइवर अपनी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था तो इसी दौरान पिकअप बेकाबू हो गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

पेड़ से टकराते ही पिकअप में आग लग गई। जिसमें पिकअप में लदे रिफाइंड ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पिकअप को आग का गोला बने देखकर सड़क पर रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

आसमान में उठ रहे धुएं के काले बादलों को देखकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने के हादसे की सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद उसके ऊपर नियंत्रण पाया। आग में पिकअप जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

epmty
epmty
Top