टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड- पहले 2 दिन में ही रामलला बने करोड़पति

टूटा चढ़ावे का रिकॉर्ड- पहले 2 दिन में ही रामलला बने करोड़पति

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मंदिर में भक्तों ने भगवान पर धन की वर्षा कर दी है। पहले दो दिन के भीतर ही मंदिर में 3 करोड़ 17 लाख रुपए का चढ़ावा पहुंचा है। जिससे राम मंदिर में आने वाले चढ़ावे का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है।

भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी दिन सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा की गई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही दो दिन में राम मंदिर को करोड़ों रुपए का दान मिला है।

यह दान प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशिष्ट जनों द्वारा अपने आराध्य को दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन जब आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को दर्शनों के लिए खोला गया तो मंगलवार को तकरीबन 10 लाख रुपए का चढ़ावा आया है।

इस तरह से माना जा रहा है कि श्री राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से केवल मंदिर ही नहीं बल्कि अयोध्या एवं पूरे उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ा फायदा होने जा रहा है। अयोध्या धाम में लाखों भक्तों के आवागमन को देखते हुए कई देशी एवं विदेशी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि अयोध्या आने वाले समय में नए केवल श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊंचाइयां हासिल होगी।

epmty
epmty
Top