तीन दिवसीय मेले में बनाया रिकॉर्ड और भैंस ने जीत लिया ट्रैक्टर

तीन दिवसीय मेले में बनाया रिकॉर्ड और भैंस ने जीत लिया ट्रैक्टर

चंडीगढ़। धनौला में आयोजित किए गए तीन दिवसीय पशु मेले में अपनी जोरदार एंट्री दर्ज कराते हुए हरियाणा के पशुपालक की भैंस ने रिकॉर्ड तोड़ दूध देते हुए बतौर प्रथम स्थान ट्रैक्टर जीत लिया है। पशु पालक की इस उपलब्धि पर सरपंच प्रतिनिधि ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर पशुपालक और उसकी भैंस का माला डालकर स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के काफिले के साथ दोनों को गांव में लेकर पहुंचे।

मंगलवार को हरियाणा के जिला हिसार के अग्रोहा खंड के गांव चिकनवास के रहने वाले पशुपालक अमित ढांडा ने बताया है कि वह पंजाब के धनौला में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय पशु मेले में अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस को लेकर पहुंचे थे। जहां हजारों की संख्या में पशुओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया था।

इस तीन दिवसीय पशु मेले में सर्वाधिक दूध निकालने की प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा कराई गई थी। पशुपालक अमित की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 22 किलो 300 ग्राम दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान पर रहने पर पुरस्कार के तौर पर उसे एक नया फार्म ट्रेक ट्रैक्टर भेंट किया गया है।

प्रथम स्थान हासिल कर भैंस के साथ वापस लौटे पशु पालक और उसकी भैंस का सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर दोनों को माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के काफिले के साथ भैंस और पशु पालक को लेकर गांव में पहुंचे।

epmty
epmty
Top