रियासी आतंकी हमला- पीएम के गवर्नर को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश

रियासी आतंकी हमला- पीएम के गवर्नर को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से वैष्णो देवी जा रही बस के ऊपर आतंकियों द्वारा किए गए हमले को लेकर चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यपाल के माध्यम से हालातो की जानकारी ली गई है। प्रधानमंत्री ने गवर्नर को निर्देश दिए कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखें और इस जगह ने हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें खोजबीन कर दंडित किया जाए।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर किये ट्वीट में बताया है कि जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर किए गए हमले को लेकर उनसे पूरी जानकारी ली है और प्रधानमंत्री ने गवर्नर को लगातार स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है।

गवर्नर ने कहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर हमला करने के पीछे जो भी आतंकी शामिल है, जल्द ही उन्हें खोजबीन कर गिरफ्तार करते हुए उन्हें दंडित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गवर्नर को निर्देश दिए हैं कि इस हमले एवं हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं की चिकित्सकीय देखभाल और सहायता प्रदान की जाये।

epmty
epmty
Top