रियासी आतंकी हमला- शहीद हुए तीर्थ यात्रियों के परिजनों को मिलेंगे 10..

रियासी आतंकी हमला- शहीद हुए तीर्थ यात्रियों के परिजनों को मिलेंगे 10..

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में वैष्णो देवी जा रहे बस सवार तीर्थ यात्रियों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए तीर्थ यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायल हुए जिन तीर्थ यात्रियों का इलाज चल रहा है उन्हें सरकार की ओर से 50000 रुपए दिए जाएंगे।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के तहत जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में हुई गोलीबारी में शहीद हुए तीर्थ यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है।

उप राज्यपाल ने कहा है कि इस आतंकवादी हमले में घायल हुए तीर्थ यात्रियों का जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने घोषणा की है कि घायल हुए तीर्थ यात्रियों को सरकार की ओर से 50000 रुपए दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम आतंकवादियों द्वारा माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर रियासी इलाके में हमला किया गया था।

इस दौरान चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों की चपेट में आकर जख्मी हुआ ड्राइवर बस के ऊपर से अपना संतुलन को बैठा था, परिणाम स्वरूप श्रद्धालुओं से भरी यह बस सड़क किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई थी। इस हमले में 9 तीर्थ यात्री शहीद हुए हैं जबकि अन्य का हॉस्पिटलों में ट्रीटमेंट चल रहा है।

epmty
epmty
Top