राशन घोटाला मामला- प्रवर्तन निदेशालय की कई स्थानों पर रेड

राशन घोटाला मामला- प्रवर्तन निदेशालय की कई स्थानों पर रेड

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाले को लेकर कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से ईडी की टीमें अपने साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर मौके पर पहुंची है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों के करीबियों एवं कारोबारी को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीमें केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ कोलकाता के साल्ट लेक, कायखाली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट और हावड़ा के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए छानबीन कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीमें राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए लोगों के करीबियों एवं कारोबारी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। राशन घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही से सियासी हल्का में भारी गर्माहट पैदा हो गई है।

epmty
epmty
Top