मोबाइल पर गेम खेलते समय खाया गया रसगुल्ला ले गया किशोर की जान

मोबाइल पर गेम खेलते समय खाया गया रसगुल्ला ले गया किशोर की जान

नई दिल्ली। बिस्तर पर मोबाइल गेम खेलते समय लेटे-लेटे खाया गया रसगुल्ला रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर किशोर की जान को अपने साथ लेकर चला गया है। खाया गया रसगुल्ला अचानक गले में अटक जाने की वजह से छटपटा रहे किशोर को जब तक अस्पताल ले जाया जाता उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जनपद के गालूडीह थाना क्षेत्र के पाट महुलिया गांव का रहने वाला 17 वर्षीय अमित सिंह रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बीती देर शाम घर के भीतर लेटा हुआ मोबाइल पर गेम खेल रहा था।

इसी दौरान तकरीबन 3 महीने बाद बाहर से काम करके वापस लौटे चाचा रोहिणी सिंह रसगुल्ला लेकर आ गए। परिजनों की ओर से दिए गए रसगुल्ले को मोबाइल पर गेम खेल रहा अमित लेटे-लेटे आने लगा।

इस दौरान खाया गया रसगुल्ला उसके गले में अटक गया और सांस रुकने से अमित छटपटाने लगा, चाचा ने गले में फंसे रसगुल्ले को बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की, इसी दौरान अमित को उल्टी हुई और परिजन उसे तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी ली। परिवार के इकलौते अमित की रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मौत से घर में मातम पसर गया और मां उर्मिला सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top