ट्रैक पर दौडी रैपिड ट्रेन- मुख्य सचिव ने किया पहला सफर

ट्रैक पर दौडी रैपिड ट्रेन- मुख्य सचिव ने किया पहला सफर

गाजियाबाद। देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन में जब दुहाई डिपो से लेकर साहिबाबाद स्टेशन तक फर्राटा भरा तो लोगों को इसके जल्द ट्रैक पर चलने की आशाएं हो गई। गाजियाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन का सफर करते हुए इसका जायजा लिया। 17 किलोमीटर के रास्ते पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी। शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन का जायजा लेने के लिए उसमें सफर किया।

दुहाई डिपो से रीजनल रैपिड ट्रेन में सवार हुए मुख्य सचिव ने साहिबाबाद स्टेशन तक तकरीबन 17 किलोमीटर लंबा सफर किया। इस दौरान ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया था। रैपिड ट्रेन में सफर करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने दुहाई डिपो के अलावा गाजियाबाद स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन पर चल रहे काम का स्टेटस देखा और उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव के आज रैपिड ट्रेन में सफर करने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही रैपिड रेल के फर्स्ट फेज यानी दुहाई से गाजियाबाद तक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है। चीफ सेक्रेटरी का अचानक गाजियाबाद आना और उसके बाद रैपिड ट्रेन में सफर करते हुए तैयारियों का जायजा लेना इसी का हिस्सा होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top