श्री राम जानकी मंदिर में 25 मई से श्रवण करने को मिलेगी राम कथा

श्री राम जानकी मंदिर में 25 मई से श्रवण करने को मिलेगी राम कथा

उमरिया। ग्राम सिंघाड़ा के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आगामी 25 मई से आरंभ हो रही श्री राम कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान राम के जीवन चरित्र का वर्णन सुनने को मिलेगा। जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सिंघवाड़ा के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में दिनांक 25 मई 2023 से भगवान श्री रामकथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।


भगवान श्री रामकथा की शुरुआत दिनांक 25 मई 2023 को विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। तत्पश्चात श्री राम कथा वाचक पंडित हरिओम शरण महाराज जी के द्वारा 9 दिनों तक चलने वाली श्री रामकथा में भगवान श्री राम के अलग-अलग चरित्र का वर्णन किया जाएगा। श्री रामकथा के प्रथम दिवस में भगवान श्रीराम की महिमा व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक द्वारा अपने श्रीमुख से उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी। कथा के द्वितीय दिवस में भगवती मां सती चरित्र और शंकर पार्वती विवाह की कथा सुनाई जाएगी।

तृतीय दिवस की रामकथा में भगवान श्री राम की जन्म की कथा, चतुर्थ दिवस मे भगवान श्री राम की बाल लीला का का वर्णन, पंचम दिवस की कथा में धनुषयज्ञ तथा राम सीता विवाह, षष्टम दिवस में भगवान राम के वन जाने की कथा, सप्तम दिवस में श्री राम भारद्वाज के संवाद की कथा, अष्टम दिवस में भगवान श्री राम भरत मिलाप की कथा तथा कथा के अंतिम दिवस मे भगवान श्री राम रावण युद्ध तथा राज्याभिषेक की कथा पंडित हरि ओम शरण जी महाराज के मुखारविंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी। भगवान श्री राम कथा का समापन दिनांक 3 जून 2023 को विशाल भंडारे के साथ होगा।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top