राजीव गांधी का कातिल संजय दत्त की रिहाई को बनाना चाहता नज़ीर
मुंबई । राजीव हत्याकांड में दोषी एक कैदी ने बांबे हाईकोर्ट में फिल्म अभिनेता संजय दत्त की जल्द रिहाई से संबंधित ब्योरा मांगा है। 1993 के मुंबई बम धमाके के मामले में दत्त को सजा पूरी होने से पहले रिहा किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का दोषी एजी पेरारिवलन ने 19 साल की उम्र में 9 वोल्ट की दो बैटरी मुहैया कराई थी। इस बैटरी का इस्तेमाल इस बम धमाके में किया गया था। इसी अपराध के लिए अब पेरारिवलन उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल वह चेन्नई की पुझल सेंट्रल जेल में बंद है।
पिछले 29 सालों से सलाखों के पीछे रह रहे इस व्यक्ति ने पिछले सप्ताह वकील नीलेश उके के मार्फत बांबे हाईकोर्ट में अर्जी दी क्योंकि वह सूचना के अधिकार के तहत अपने सवालों का महाराष्ट्र जेल विभाग से जवाब हासिल करने में असफल रहा था। संजय दत्त को 2006-2007 में विशेष अदालत ने हथियार कानून के तहत दोषी ठहराया था और उन्हें छह साल की कैद की सजा सुनायी थी। बाद में हाईकोर्ट ने इस फैसले पर मुहर लगायी थी लेकिन कारावास की अवधि घटाकर पांच साल कर दी थी। मई 2013 में संजय दत्त ने यरवदा जेल में अपनी सजा पूरी करने के लिए आत्मसमर्पण किया था। सजा के दौरान उन्हें कई मौको पर छुट्टी और पेरौल दिया गया तथा 25 फरवरी, 2016 को उन्हें 256 दिन पहले रिहा कर दिया गया था।
पेरारिवलन की याचिका के अनुसार उसने मार्च 2016 में यरवदा जेल को आरटीआइ आवेदन देकर यह जानना चाहा कि संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई से पहले केंद्र और राज्य सरकार की राय ली गयी थी या नहीं। जवाब नहीं मिलने पर वह अपीलीय प्राधिकरण के पास पहुंचा जिसने यह कहते हुए उसे सूचना देने से इनकार कर दिया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है। फिर वह राज्य सूचना आयोग पहुंचा जिसने अपर्याप्त और अस्पष्ट आदेश जारी किया। तब वह हाईकोर्ट की शरण में आया है। अगले सप्ताह पेरारिवलन की अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है।