रेलवे ने 30 हजार टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का किया परिवहन

रेलवे ने 30 हजार टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का  किया परिवहन

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 30 हजार टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन(एलएमओ) का परिवहन किया है।

रेल मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक 421 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए 1734 टेंकरों में 30,182 टन एलएमओ का परिवहन किया गया है। अब तक महाराष्ट्र में 614 टन, उत्तर प्रदेश में 3797 टन, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5722 टन, हरियाणा में 2354 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 3782 टन, उत्तराखंड में 320 टन , तमिलनाडु में 4941 टन, आंध्र प्रदेश में 3664 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 513 टन, तेलंगाना में 2972 ​​टन, झारखंड में 38 टन और असम में 480 टन एलएमओ की आपूर्ति की गयी है।

एलएमओ के परिवहन वाली महत्वपूर्ण मालगाड़ियों की औसत गति लंबी दूरी पर ज्यादातर मामलों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है। रेलवे की परिचालन टीमें इस चुनौतीपूर्ण समय में लगातार 24 घंटे काम कर रही हैं ताकि शीघ्र ही ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सके। विभिन्न वर्गों में क्रू बदलने वाले स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव को घटाकर एक मिनट कर दिया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top