रेलवे कल्याण निरीक्षक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

रेलवे कल्याण निरीक्षक रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

नागपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के एक कल्याण निरीक्षक (वैलफेयर इंस्पेक्टर) को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर में पदस्थ अनूप कुमार अवाले के खिलाफ एक रेलकर्मी की विधवा ने दो लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांगे जाने की शिकायत की गयी थी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति एसईसीआर, नागपुर में गेटकीपर के रूप में तैनात थे, जिनकी गत 19 अप्रैल को मृत्यु हो गयी थी। आरोपी ने उसके पति की पेंशन लाभ की प्रक्रिया को पूरा करने के और उसके पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के लिए दो लाख 40 हजार रुपए की मांग की थी।

सीबीआई अधिकारियों ने जाल बिछाकर गुरुवार को अवाले को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर की तलाशी भी ली गई। आरोपी को आज चंद्रपुर में सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।




वार्ता

epmty
epmty
Top