रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया- ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर गिरा

रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया- ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर गिरा

रायपुर। झारखंड के साहिबगंज जनपद के एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को बदमाशों ने बम से इस कदर उड़ाया कि ट्रैक का 470 सेंटीमीटर टुकड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना की जांच के बाद सख्त कार्यवाही की जाएगी।

झारखंड के साहिबगंज में बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई एक बड़ी घटना के अंतर्गत एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को बम की सहायता से उड़ा दिया गया है। जिससे ट्रैक का 470 सेंटीमीटर टुकड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है।

बदमाशों द्वारा बम के माध्यम से रेलवे ट्रैक पर किया गया ब्लॉस्ट इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा उड़कर 39 मीटर दूर जाकर गिरा है। ब्लास्ट के बाद ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप आ गया है।


मौके पर बम धमाके की वजह से 3 फीट गहरा गड्ढा भी उत्पन्न हुआ है। बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा गांव के घुट्टू टोला के पास अंजाम दी गई इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के बड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।

ट्रेक को बम से उड़ाने की यह घटना बीती रात लगभग 12:00 बजे अंजाम दिया जाना बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक को उड़ाने की घटना के बाद कोयला लदी गाड़ी को पिलर संख्या 42/ 2 के पास रोक दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top