रेल मंत्री की सौगात- लखनऊ प्रयागराज तक चलेगी नई ट्रेन

रेल मंत्री की सौगात- लखनऊ प्रयागराज तक चलेगी नई ट्रेन

मेरठ। जिमखाना मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे केंद्रीय रेल संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ प्रयागराज तक नई ट्रेन संचालित किए जाने की बात कहते हुए मेरठ के सिटी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की बात कही है।

बृहस्पतिवार को मेरठ पहुंचे केंद्रीय रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का दीप जलाकर शुभारंभ किया है। इस मौके पर उनके साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, जिला अधिकारी दीपक मीणा, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा विधायकों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा एवं महानगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज भी शामिल हुए।

आयोजन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री जनता के साथ संवाद भी करेंगे। इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जल्द ही मेरठ से लखनऊ प्रयागराज तक नई ट्रेन संचालित की जाएगी। मेरठ के सिटी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए विधिवत योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि ऐतिहासिक पांडव कालीन नगरी हस्तिनापुर को भी रेल लाइन से जोड़ने पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है जिससे हस्तिनापुर तीर्थ में देश भर से लोग आसानी के साथ पहुंच सके।

epmty
epmty
Top