6 महीने के लिए रेलवे फाटक बंद- बनेगा अंडरपास- 16 गांव के लोग होंगे....

मेरठ। रेल यातायात को गति देने एवं दुर्घटना से लोगों की जान बचाने के लिए रेलवे फाटक को 6 महीने के लिए बंद करते हुए यहां पर अंडरपास बनाने का काम शुरू किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने तक फाटक के बंद रहने से आसपास के 16 गांव के लोग प्रभावित होंगे। फाटक बंद होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करते हुए जाम के झाम को भी झेलना पड़ेगा।
मेरठ जनपद के परतापुर एवं मोहिउद्दीनपुर के बीच स्थित बहादुरपुर रेलवे फाटक को 2 फरवरी से 6 महीने के लिए बंद किया जाएगा। फाटक के स्थान पर अब यहां पर अंडर पास निर्माण का काम शुरू होगा।
6 महीने में अंडरपास के निर्माण का काम पूरा होने की वजह से यहां से होकर गुजरने वाले यातायात को अब मोहिद्दीनपुर रेलवे फाटक से होकर गुजारा जाएगा। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले बहादुरपुर रेलवे फाटक पर अंडर पास बनेगा, इसके बाद ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
फाटक बंद होने की वजह से बहादुरपुर, सैदपुर, सोलना, काशी, मोहद्दीनपुर, भढया, सैफपुर, चुड़ियाला, इकला, गांवड़ी, भडजन, छज्जूपुर पलोटा मुरादाबाद और शकूरपुर आदि गांव के लोग प्रभावित होंगे और इन्हें अन्य मार्गो से होकर अपने गंतव्य की ओर आना जाना पड़ेगा।