यहां हुआ रेल हादसा-ट्रैक से उतरकर पत्थरों पर दौड़ी मालगाड़ी की बोगियां

यहां हुआ रेल हादसा-ट्रैक से उतरकर पत्थरों पर दौड़ी मालगाड़ी की बोगियां
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना के अंतर्गत माल लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे में बेपटरी होते हुए ट्रैक से उतर गए हैं। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिल रही है। हादसा होने से रेल गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर हुए एक रेल हादसे के अंतर्गत सवेरे के समय माल लेकर जा रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा होते ही रेल विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक से होकर गुजरने वाली कई रेल गाड़ियों का अधिकारियों द्वारा रूट बदल गया। इसके अलावा कई रेल गाड़ियां आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दी गई।

अलीपुरद्वार के डीआरएम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, रेलवे कर्मियों के साथ इंजीनियरों ने बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक पर लाने की कवायद शुरू करते हुए ट्रैक रिपेयर का काम भी आरंभ कर दिया है।


Next Story
epmty
epmty
Top