विद्युत विभाग के अभियंता के ठिकाने पर छापेमारी- 20 लाख नकद बरामद

विद्युत विभाग के अभियंता के ठिकाने पर छापेमारी- 20 लाख नकद बरामद

पटना। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार पुलिस की विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के चार ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर 20 लाख रुपए से अधिक की नकदी के साथ ही निवेश से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किया। बृहस्पतिवार को एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बांका में विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रभाग के पद पर कार्यरत गुप्ता के खिलाफ अवैध रूप से लगभग एक करोड़ तीन लाख 89 हजार 713 रुपये की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। यह अभियंता की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है।

खान ने बताया कि अब तक की गई छापेमारी और जांच में विशेष सतर्कता इकाई ने पाया है कि अभियंता ने चल और अचल संपत्तियां पटना (दानापुर) और अन्य जगहों पर बनाई हैं। तलाशी अभियंता के बांका, पूर्णिया और भागलपुर जिला स्थित ठिकाने पर एक साथ चल रही है। तलाशी के दौरान 20 लाख रुपए नकद, निवेश से संबंधित दस्तावेज के साथ ही कुछ अन्य कागजात भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी अभी भी जारी है।

epmty
epmty
Top