पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर छापा- GST ने पकड़ी ढाई करोड़....

पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर छापा- GST ने पकड़ी ढाई करोड़....

ग्वालियर। केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग के अफसरों की ओर से पूर्व मंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर की गई छापामार कार्यवाही में तकरीबन ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया गया है। टीम ने रिजॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थानों को भी अब अपनी निगरानी में लिया है।

केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स के अफसरों द्वारा ग्वालियर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट पर सोमवार को शुरू किया गया छापामार कार्यवाही का काम मंगलवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे तक पूरा किया है।

भोपाल एवं ग्वालियर के अफसरों की जीएसटी की टीम ने मंगलवार की सवेरे 5:00 तक इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट से जुड़े दस्तावेज गंभीरता के साथ खंगाले, जिसमें तकरीबन ढाई करोड रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

जानकारी मिल रही है कि जीएसटी द्वारा जिस इंपीरियल गोल्ड रिसोर्ट पर छापा मार कार्यवाही की गई है वह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रह चुके नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमान मिश्रा एवं बिल्डर रोहित बधवा के स्वामित्व संचालित हो रहा है। जीएसटी के अफसरों को सूचना मिली थी कि इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट के भीतर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है। इस सूचना के बाद सोमवार को दोपहर के बाद जीएसटी की 15 अफसर की टीम मौके पर पहुंची और सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।

गंभीरता से खंगाले गए दस्तावेजों के माध्यम से पता चला कि रिजॉर्ट द्वारा अभी तक तकरीबन ढाई करोड रुपए की टैक्स चोरी की जा चुकी है। पूर्व मंत्री के बेटे के रिजॉर्ट पर हुई इस छापामार कार्यवाही से व्यापारिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top