BJP नेता के होटल में छापामारी- चलता मिला केसिनो- 31 अरेस्ट

मेरठ। पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता के होटल पर की गई छापा मार कार्यवाही में भीतर जुआ घर संचालित होता मिला। पुलिस ने मौके से 31 लोगों को अरेस्ट किया है। 30 से भी ज्यादा महंगी गाड़ियां इस दौरान पुलिस द्वारा बरामद की गई है।
एसपी सिटी और डिप्टी एसपी दौराला की टीम ने मंगलवार की देर रात दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित राजरानी होटल में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां चल रहे जुएं के कारोबार को उजागर किया है। छापा मार कार्यवाही के दौरान होटल के भीतर संचालित मिले जुआघर से 17 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है।

बुधवार को सीओ कैंट प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया है कि देर रात एक सूचना के आधार पर राजरानी होटल पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी। पुलिस की छापामार कार्यवाही होते ही होटल का मालिक अंकित मोतला मौके से फरार हो गया जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस में मौके पर जुआ खेलते हुए मिले 31 लोगों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा मौके से 30 से भी ज्यादा महंगी गाड़ियां बरामद की गई है जिनमें सवार होकर हाई प्रोफाइल जुआरी होटल में संचालित जुआ घर में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे।
राजरानी होटल भाजपा नेता अंकित मोतला का होना बताया जा रहा है जो छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहा है, मौजूदा समय में फरार हुए भाजपा नेता की माता जिला पंचायत सदस्य है। पुलिस में कई मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में लिए है।