सजा को चुनौती देने कोर्ट जाएंगे राहुल- याचिका तैयार- जल्द होगी दायर

सजा को चुनौती देने कोर्ट जाएंगे राहुल- याचिका तैयार- जल्द होगी दायर

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर दायर किए गए मानहानि मुकदमे में सूरत की अदालत की ओर से दी गई सजा के खिलाफ राहुल गांधी अब अगली अदालत में जाएंगे। सजा को चुनौती देने वाली याचिका कांग्रेस द्वारा तैयार कर ली गई है, जिसे जल्द ही दायर किया जाएगा।

बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को सूरत की अदालत से मिली सजा के खिलाफ अगली अदालत में चुनौती देने के लिए जाने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से राहुल गांधी की को मिली सजा को चुनौती देने वाली याचिका तैयार कर ली गई है। जल्द ही अब इस याचिका को अगली अदालत में दायर किया जाएगा। कांग्रेस के शीर्ष कानूनी सलाहकार पुनर्विचार याचिका पर काम कर रहे हैं तथा इसे सूरत की सत्र अदालत में अगले 1 या 2 दिन के भीतर पेश कर दिया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वह इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक रूप से अग्रिम मोर्चे पर रहकर लड़ेगी। उधर निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा को लेकर वह किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। क्योंकि राहुल गांधी के पास सजा को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।

epmty
epmty
Top