वायनाड में पुनर्वास के लिए राहुल ने दान की अपनी महीने भर की तनख्वाह

वायनाड में पुनर्वास के लिए राहुल ने दान की अपनी महीने भर की तनख्वाह

नई दिल्ली। वायनाड में आई त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी एक महीने की तनख्वाह दान में दे दी है उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रैजिंग में यह दान दिया है।

बुधवार को वायनाड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में आई त्रासदी के प्रभावितों के पुनर्वास के लिए अपने एक महीने के वेतन को दान कर दिया है। तकरीबन 2 लाख 30 हजार रुपए राहुल गांधी की ओर से केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के फंड रेजिंग में दान किए गए हैं। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस द्वारा वायनाड में तकरीबन एक सैकड़ा घर बनवाए जाएंगे, यह उन लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने त्रासदी में अपनों को खोया है।

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को वायनाड में आए भूस्खलन के दौरान में मेप्पाड़ी पंचायत के अंतर्गत कई गांव में हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। जबकि अभी तक 78 लोगों का पता नहीं चल सका है।

epmty
epmty
Top