सड़क पर उतरी पब्लिक का हिंसा का नंगा नाच- सरकार ने लगाई इमरजेंसी

सड़क पर उतरी पब्लिक का हिंसा का नंगा नाच- सरकार ने लगाई इमरजेंसी

नई दिल्ली। सड़क पर उतरी पब्लिक द्वारा हिंसा का नंगा नाच किए जाने से सरकार द्वारा दंगाईयों पर कंट्रोल पाने के लिए इमरजेंसी लागू करने का ऐलान किया गया है। न्यू केलेडोनिया में लगाए गए आपातकाल की अवधि फिलहाल 12 दिन की निर्धारित की गई है। हिंसक दंगों के बाद हवाई अड्डों एवं बंदरगाह की सुरक्षा सशस्त्रबलों के हाथों में सौंप दी गई है।

बृहस्पतिवार को बृहस्पतिवार को फ्रांसीसी अधिकारी के मुताबिक बुधवार को न्यू केलेडोनिया में हुई हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत के बाद फ्रांस सरकार की ओर से केलेडोनिया में कम से कम 12 दिन का आपातकाल लागू किया गया है।

सरकार की इस घोषणा के बाद हिंसक दंगों का सामना कर रहे न्यू केलेडोनिया के दो हवाई अड्डों तथा बंदरगाह की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों ने दंगाइयों के खिलाफ मोर्चा लिया है। इस कार्यवाही के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस के उच्चायुक्त का कहना है कि द्वीप पर तीन नगर पालिकाओं में लगभग 5000 दंगाइयों का प्रशासन को सामना करना पड़ा है।

उन्होंने बताया है कि हिंसा की वारदात के सिलसिले में तकरीबन 200 लोगों को अरेस्ट किया गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा में पुलिस के 64 जवान एवं अधिकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर लगाए गए बेरिकेट्स लोगों के लिए दवा और भोजन के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर रहे हैं। इससे पहले फ्रांस सरकार ने दोपहर को पेरिस में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने के बाद आपातकाल लागू करने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top