डीएम के निर्देशों पर हुई जनसुनवाई -किसानों की समस्याओं का समाधान

डीएम के निर्देशों पर हुई जनसुनवाई -किसानों की समस्याओं का समाधान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर डीसीओ तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक की ओर से की गई जन सुनवाई के दौरान गांव तावली में गन्ना क्रय केंद्र को मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर लगवा दिया गया। उधर जेठ गन्ना विकास निरीक्षक ने भी किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया है।


जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर डीसीओ डॉक्टर आरडी त्रिवेदी द्वारा जन सुनवाई के दौरान गांव तावली के किसानों की समस्यायें सुनी गई। गांव तावली से आए किसानों ने बताया कि तितावी शुगर मिल की ओर से इस बार नए स्थान पर अपना गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। जहां पर किसानों को गन्ना लेकर पहुंचने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। किसानों की ओर से गन्ना क्रय केंद्र पुराने स्थान पर ही स्थापित कराने की मांग उठाई। डीसीओ डॉक्टर आरडी द्विवेदी ने किसानों की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुना और जिला गन्ना अधिकारी ने तितावी शुगर मिल को अपना गन्ना क्रय केंद्र मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। डीसीओ के निर्देश पर शुगर मिल की ओर से पुराने स्थान पर गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करा दिया गया है।


उधर गन्ना विकास परिषद रोहाना कलां में हुई जनसुनवाई के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार के समक्ष क्षेत्रीय किसानों द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं रखी गई। किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार ने उन शिकायतों को संबंधित पटल पर भेजा और उन सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करा दिया गया। समस्याओं का समाधान होने पर किसानों ने जिलाधिकारी की ओर से शुरू किये गये डीएम वार रूम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

epmty
epmty
Top