पबजी फिर ले गया एक युवा की जान, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पबजी फिर ले गया एक युवा की जान, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

नई दिल्ली। मोबाइल पर आजकल बहुतायत में खेला जा रहा पबजी का खेल बच्चों एवं किशोरों के साथ युवाओं को भी अपनी चपेट में लेकर उन्हें खौफनाक कदम उठाने को मजबूर कर रहा है। चौतरफा पबजी की लत में बुरी तरह से घिर चुके युवा को जब पिता ने यह खेल खेलने से मना किया तो बुरी तरह से गुस्साए युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले राजा कुमार को मोबाइल पर पबजी का खेल खेलने की बुरी तरह से लत लग गई थी। पिता रमाकांत ने जब युवक को मोबाइल पर अक्सर खेल में व्यस्त रहते देखा तो उन्होंने युवक को पबजी खेलने से मना किया और बुरी तरह से डांट फटकार लगाई थी, पिता की इसी बात पर नाराज हुए युवक ने फांसी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज कराया गया है।

दरअसल पबजी खेल की लत बच्चों एवं किशोरों के साथ युवाओं के भविष्य को भी बुरी तरह से बर्बाद कर रही है। बच्चे और किशोर पढ़ाई लिखाई को भूल कर अपना ज्यादातर समय पबजी खेलने में ही गुजार रहे हैं।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक किशोर ने पबजी खेलने से मना किए जाने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top