पूर्व डिप्टी CM का विरोध जारी- गांव में नहीं घुसने दी गाडी-वापस लौटे

पूर्व डिप्टी CM का विरोध जारी- गांव में नहीं घुसने दी गाडी-वापस लौटे
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर राज्य में एनडीए सरकार बनवाने वाले पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला को अब विधानसभा चुनाव में विरोध झेलना पड़ रहा है। युवाओं ने रास्ता रोककर जब उनकी गाड़ी गांव में नहीं घुसने दी तो कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा, लेकिन विरोध के चलते वह भी रद्द हो गया।

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला को अब कैथल में भी जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा है। जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार बाजीगर के लिए वोट मांगने के लिए गोलाचीका में पहुंचे गांव बलबेहड़ा में गांव के बाहर ही किसानों ने उनकी गाड़ी रोक ली।

जैसे ही युवाओं को पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आने की जानकारी मिली तो वह काले झंडे लेकर रास्ते पर पहुंच गए। ग्रामीणों के विरोध के चलते पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर के कार्यक्रम स्थल को एक कार्यकर्ता के मकान पर शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन विरोध पर उतरे गांव वाले वहां भी पहुंच गए, जिसके चलते दुष्यंत चौटाला को सभा रद्द करके दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top