पेशी पर आया कैदी पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार- तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

पेशी पर आया कैदी पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार- तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

अमरोहा। अदालत में पेशी के लिए लाये गए कैदी की भी पुलिस सुरक्षा नहीं कर सकी है। पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए पेशी पर आया कैदी पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। कैदी के फरारी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। फरार हुए कैदी की तलाश में चक्करघिन्नी बनी पुलिस लगातार दौड़ धूप करते हुए इधर से उधर भाग दौड़ कर रही है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने बताया है कि मुरादाबाद से कैदी वाजिद को अमरोहा के हसनपुर कचहरी में पेशी पर लाया गया था। सोमवार को हुई पेशी के बाद जब पुलिस कैदी को गाड़ी में बैठाकर अमरोहा स्थित न्यायालय में ले जा रही थी तो जोया मार्ग पर पहुंचते ही कैदी वाजिद पुलिस की गाड़ी से कूद गया और मौके से भाग खड़ा हुआ।

चकमा देकर पुलिस गाड़ी से कूदकर कैदी के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में जनपद की गजरौला, हसनपुर और रजबपुर समेत कई थानों की पुलिस को अलग-अलग इलाकों में फरार हुए कैदी की तलाश में लगाया गया। देर रात के बाद सवेरे तक चले अभियान के बावजूद फरार हुए कैदी का कोई पता नहीं चल सका है। बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए वाजिद के पेशी के दौरान फरार जाने के बाद उसकी तलाश में अब पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

epmty
epmty
Top