प्रधानपति हत्याकांड- पुलिस मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार-दूसरा फरार

प्रधानपति हत्याकांड- पुलिस मुठभेड़ में अपराधी गिरफ्तार-दूसरा फरार

नई दिल्ली । हत्याकांड का शूटर श्रवण यादव पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा है।

मुठभेड़ रविवार की अलसुबह उस वक्त हुई जब बलुआ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। दो संदिग्ध दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे और फायरिंग की । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश श्रवण यादव के पैर में गोली लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.है।

बीते 1 जून को बलुआ थाना क्षेत्र के महरौड़ा प्रधान पति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस वक्त हुई थी जब महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह सुबह अपने खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चारों तरफ से घेर कर पंकज को गोली मार दी थी । गोली लगने से पंकज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा बदमाश भाग निकले थे।

पंकज के भाई ने गांव के नामजद लोगों समेत अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वारदात के बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं शूटरों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया था । इसी चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने एक शूटर श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी श्रवण यादव जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. इसके ऊपर चन्दौली, जौनपुर समेत आसपास के जिलों में लूट, हत्या, छिनैती समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

वार्ता


Next Story
epmty
epmty
Top