दारु पीने से मना करने पर पुजारी एवं सेवादार की हत्या- अघोरी समेत 3...

दारु पीने से मना करने पर पुजारी एवं सेवादार की हत्या- अघोरी समेत 3...

देहरादून। बाबा भारमल मंदिर में दारु पीने से रोके जाने पर मंदिर के पुजारी एवं सेवादार की पीट- पीट कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक पूर्व सेवादार, एक अघोरी तथा तीसरा आपराधिक रिकॉर्ड वाला व्यक्ति शामिल है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने बताया है कि इसी महीने की चार एवं पांच जनवरी की रात के समय जनपद उधम नगर जनपद के खटीमा में बाबा भारमल मंदिर के पुजारी बाबा हरि गिरि महाराज एवं सेवादार रूपा की लाठियां से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल की जांच पड़ताल के दौरान मौके से कुछ नगदी और अन्य सामान गायब मिला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मंदिर के पुजारी और सेवादार की पीट- पीट कर हत्या किए जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मंदिर का एक पूर्व सेवादार कालीचरण, अघोरी रामपाल और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद का पवन शामिल है, जिसका पहले से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपियों से की गई पूछताछ में बताया गया है कि वारदात वाले दिन कालीचरण एवं रामपाल मंदिर के भीतर आयोजित भंडारे में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। भंडारे में प्रसाद खान के बाद दोनों मंदिर परिसर में ही ठहर गए थे। रात के समय जब दोनों शराब पी रहे थे तो बाबा हरि गिरि महाराज ने उन्हें दारू पीते देखकर डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद वह दोनों मंदिर से चले गए थे।

बाद में उन्होंने पवन के साथ मिलकर पुजारी बाबा हरि गिरि महाराज की हत्या की साजिश रची और घटना वाले दिन तीनों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर पहले तो पुजारी को मौत के घाट उतार दिया। जब सेवादार रूपा उन्हें बचाने आई तो उसकी भी लाठी डंडों से पिटाई की गई, इस वारदात में एक अन्य सेवादार नन्हे भी घायल हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था और घायल हुआ सेवादार भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तकरीबन 1200 लोगों से पूछताछ करने के अलावा 1000 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद में सुराग मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

epmty
epmty
Top