बिजली उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी- बढ़ रहे अब इतने दाम

बिजली उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी- बढ़ रहे अब इतने दाम

देहरादून। राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से अब एक बार फिर से झटका देने की तैयारी कर ली गई है। बिजली दरें 5 से 8 प्रतिशत बढ़ाने के तैयार किए गए प्रस्ताव को ऊर्जा निगम की ऑडिट कमेटी ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी।

उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का प्लान धरातल पर उतरने जा रहा है। राज्य के उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली के दामों में 5 से लेकर 8 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव ऊर्जा निगम की ऑडिट कमिटी द्वारा मंजूर कर लिया गया है। अब बोर्ड बैठक में रखे जाने वाले इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। दरअसल 15 दिसंबर तक नई दरों का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के पास जमा कराना है। ऊर्जा निगम मुख्यालय में हुई ऑडिट कमेटी की बैठक में यूपीसीएल की ओर से कहा गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में कई योजनाओं पर काम किया गया है और महंगी दरों पर बिजली खरीद कर उपभोक्ताओं को उसकी आपूर्ति की गई थी। इसकी भरपाई अब इस साल में की जानी है, जिसके चलते बिजली के दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। प्रस्ताव यूपीसीएल बोर्ड और नियामक आयोग के माध्यम से पास होना है। पास होते ही घरेलू बिजली की दरों में 25 पैसे और कमर्शियल बिजली दरों में 35 पैसे तथा औद्योगिक बिजली की दरों में 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की जाएगी।

epmty
epmty
Top