पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के घर पर बुलडोजर की तैयारी- आज शाम तक

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड के घर पर बुलडोजर की तैयारी- आज शाम तक

जयपुर। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड को शाम 5.00 बजे तक मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। मास्टरमाइंड के मकान पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी की गई है।

जेडीए की ओर से सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को 2 दिन पहले नोटिस जारी कर शुक्रवार की शाम 5.00 बजे तक मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था। बृहस्पतिवार की सवेरे जेडीए की ओर से लीगल नोटिस जारी कर आज शाम 5.00 बजे तक मास्टरमाइंड को अपना मकान खाली करने का नोटिस दिया है। नोटिस में अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया है। अगर आज शाम 5.00 बजे तक अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही शुरू नहीं की जाती है तो 18 जनवरी को जेडीए अपने स्तर से मकान पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराएगी। इस कार्रवाई को रोकने के लिए मकान मालिक की तरफ से जेडीए ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस पर आज सुनवाई हो सकती है।

epmty
epmty
Top