एहतियातन 4 अप्रैल तक छुट्टी- नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई हिंसा का मामला थमता हुआ नहीं देखकर क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि आगामी 4 अप्रैल तक सासाराम में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल कालेज प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रविवार को बिहार के सासाराम के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा इलाके में आगामी 4 अप्रैल तक क्षेत्र के स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से सासाराम में हुई हिंसा की वारदात को मद्देनजर रखते हुए आगामी 4 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आगे की स्थिति देखकर प्रशासन की ओर से नए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की ओर से कहा गया है कि सासाराम में आगामी 4 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे। हिंसक झड़प के बाद नगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्देश दिया गया है।