किए चस्पा पोस्टर- समस्याओं का समाधान होने तक नहीं डालेंगे वोट

किए चस्पा पोस्टर- समस्याओं का समाधान होने तक नहीं डालेंगे वोट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सहारनपुर। जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही जनता की उपेक्षाओ के साईड इफेक्ट भी अब नजर आने लगे हैं। चौतरफा बजबजाती गंदगी और पानी निकासी की समस्या के कारण नर्क भरी जिंदगी झेल रहे लोगों ने अब पोस्टर चस्पा करते हुए ऐलान किया है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वह वोट डालने नहीं जाएंगे और मौहल्ले से पलायन कर कही और अपना ठिकाना देखेंगे।

दरअसल स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले सहारनपुर के वार्ड 33 की आशीर्वाद कॉलोनी में पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है। कॉलोनी के 150 घरों पर लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा किए गए हैं जिन पर लिखा गया है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता वह वोट डालने नहीं जाएंगे और यहां से पलायन कर कहीं और का रुख करेंगे।

मोहल्ला वासियों का कहना है कि सभी घरों के बाहर गड्ढे बने हुए हैं, उसी में घर का पानी आता है और हर घंटे बाद उसे खुद ही खाली करना पड़ता है। यह 1 दिन की नहीं बल्कि रोजाना की समस्या है और इसे लेकर आपस में लड़ाई भी होती रहती है।

मंडलायुक्त कार्यालय से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर स्थित वार्ड 33 के पार्षद शकील प्रधान ने काम कराने की तरफ कोई रुचि नहीं दिखाई है। वार्ड की सड़कों की हालत भी बुरी तरह से खराब है। काशीराम कॉलोनी भी इसी वार्ड में पढ़ती है जिसके हालात बद से भी बदतर हो चले हैं। आशीर्वाद कॉलोनी के लोगों ने अब घरों के बाहर पोस्टर चस्पा कर रखे हैं, जिन पर पलायन लिखा गया है।

epmty
epmty
Top