पोर्नाेग्राफी मामला-राज कुंद्रा को नहीं मिली राहत-14 दिन की हिरासत

पोर्नाेग्राफी मामला-राज कुंद्रा को नहीं मिली राहत-14 दिन की हिरासत

मुंबई। पोर्नाेग्राफी के मामले में फंसे हुए फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को न्यायालय से कोई राहत नहीं मिल सकी है। सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा और रयान थोर्प को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कारोबारी राज कुंद्रा को इसी माह की 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि पोर्नाेग्राफी के मामले में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता मालूम पड़ते हैं। पोर्नाेग्राफी के इस मामले में मुंबई पुलिस ने इसी साल की 4 फरवरी को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके में स्थित एक बंगले पर छापामार कार्रवाई की तो वहां पर पोर्न फिल्म की शूटिंग चल रही थी। पुलिस को उस समय कारोबारी राज कुंद्रा के बारे में कई अहम सुराग मिले थे। लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने से पहले पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती थी। उधर बताया जा रहा है कि पोर्नाेग्राफी मामले में कारोबारी राज कुंद्रा को अपनी गिरफ्तारी का पहले से ही अंदेशा था। जिसके चलते मार्च महीने में राज कुंद्रा ने अपना मोबाइल फोन नंबर ही बदल दिया था। जिससे कि इसके डाटा को रिकवर ना किया जा सके। जब क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे उनके पुराने फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह उन्होंने फेंक दिया है। पुलिस का मानना है कि पुराने फोन में कई अहम जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

epmty
epmty
Top