कोरोना महामारी में संकट में गरीब-कराया भोजन वितरित

कोरोना महामारी में संकट में गरीब-कराया भोजन वितरित

सहारनपुर। महानगर की सामाजिक संस्था वी केयर ट्रस्ट,सहारनपुर के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये लाॅकडाउन की वजह से भूखमरी की मार झेल रहे गरीब परिवारों की मदद के लिये आगे आते हुए महानगर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट वितरित कराते हुए भूखे पेट सो रहे लोगों को राहत दिलाई।


कोरोना वायरस की दूसरी लहर के रूप में आई वैश्विक महामारी को तेज होती रफ्तार को थामने के लिये एक बार फिर पूरे देश में लॉकडाउन संचालित है। जिसके कारण असंख्य संख्या में गरीब मजदूर तबके के लोग एवं मांग कर गुजारा करने वाले लोगों को भूखे पेट सड़कों पर सोना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए वी केयर ट्रस्ट ने एक नई मुहिम शुरू की है। जिसमें ऐसे लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। भोजन वितरण अभियान के आज तीसरे दिन संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा के घर पर अध्यक्ष दीपक लखेड़ा की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, महासचिव कविंद्र सिंह बिष्ट, सचिव राजेश कुमार कोषाध्यक्ष सुमित लखेड़ा और ट्रस्टीज सागर शर्मा, भगवती प्रसाद, अरुण कुमार, अमित कुमार वालिया, मुकेश शर्मा, सौरभ शर्मा, संजीव कुमार और आजीवन सदस्य सुनील गुंबर, संदीप कुमार, संजीव शर्मा, संदीप कुमार बटार, मोहम्मद शहनवाज, अंकुर गोयल द्वारा रसोई के कार्य में सहयोग किया गया। जिसमें आज भोजन में आलू, सोयाबीन बड़ी का पुलाव एस बी डी हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों को 350 पैकेट के रूप में वितरण किया गया।

epmty
epmty
Top