ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में उद्योगो से फैल रहा प्रदूषण, लोग हुए परेशान

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में उद्योगो से फैल रहा प्रदूषण, लोग हुए परेशान

अलवर। राजस्थान में अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज इन दिनों उड़ने वाली धूल से प्रदूषण फैल रहा है जिससे यहां प्रतिदिन आने वाले करीब चार हजार लोग परेशान रहते हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन नंदकिशोर अल्वा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री तक अपनी फरियाद लगाई है और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के औद्योगिक क्षेत्र में रहने से यहां प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। यहां लगी फैक्ट्रियों से डस्ट और धुंआ लगातार निकलती रहती है जो मरीजों के साथ-साथ स्टाफ व उनके साथ आने वाले अटेंडेंट को भी काफी परेशान करती हैं।

उन्होंने कहा कि यहां करीब 1000 से अधिक आउटडोर है। उनके साथ रोजाना करीब 4000 से 5000 लोग अस्पताल में आते हैं । यहां उड़ने वाली धूआ बहुत परेशान करती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह जिला कलक्टर से भी मिले हैं और मुख्यमंत्री से भी मिले हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए की टेस्टिंग के लिए उन्होंने निर्देशित किया है, हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अब औद्योगिक क्षेत्र में आसपास सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जैसे डस्ट ना उड़े। उन्होंने सुझाव दिया कि यहां के स्टोन क्रेशर से जुड़ी इकाइयों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाए तो काफी बचाव होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है ग्रीन मेडीको प्रोग्राम जिसमें प्लांटेशन किया जाएगा।

epmty
epmty
Top