पुलिस का कमाल- घर में खड़े ट्रैक्टर को बिना हेलमेट चलाने पर काटा चालान

पुलिस का कमाल- घर में खड़े ट्रैक्टर को बिना हेलमेट चलाने पर काटा चालान

हापुड। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही अब लोगों के बीच मजाक और संबंधित के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। घर में खड़े ट्रैक्टर को बगैर हेलमेट चलाने के आरोप में कटे चालान के मिलते ही ट्रैक्टर मालिक के पैरों तले की जमीन खिसक गई है। चालान मिलने के बाद से बुरी तरह से परेशान है, जबकि यातायात पर भारी निरीक्षक ने किसान की इस परेशानी को हवा में उड़ाते हुए कहा है कि इस तरह के चालान बाद में निरस्त कर दिए जाते हैं।

दरअसल हापुड़ के रहने वाले खुशी मोहम्मद का ट्रैक्टर शुक्रवार को दोपहर के समय उसके घर के भीतर खड़ा हुआ था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर यातायात पुलिस द्वारा भेजे गए एक मैसेज ने खुशी मोहम्मद के होश उड़ा दिए।

मैसेज में यातायात पुलिस द्वारा कहा गया था कि उसने अपना ट्रैक्टर बिना हेलमेट पहने चलाया है। इस कारण उसका 2000 रुपए का चालान काटा गया है। खुशी मोहम्मद को भेजे गए चालान पर बाइक का फोटो लगा है। खुशी मोहम्मद का कहना है कि शायद किसी गड़बड़ी के कारण यातायात पुलिस द्वारा उसका चालान काटा गया है। लेकिन चालान मिलने के बाद से किसान बुरी तरह से परेशान है।

उधर यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का कहना है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हो सकता है। उन्होंने किसान को मिले चालान के मैसेज को हवा में उड़ाते हुए कहा है कि इस तरह के चालान बाद में निरस्त कर दिए जाते हैं। लेकिन उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है कि तकनीकी खराबी के कारण संबंधित को भेजे गए मैसेज से चालान निरस्त कराने में जो परेशानी होती है उसे कौन जान सकता है।

epmty
epmty
Top