स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा- ऐसी हालत में मिले लड़के लड़कियां
देहरादून। स्पा सेंटर पर पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। छानबीन के दौरान एक स्पा सेंटर के भीतर तीन पुरुष एवं तीन महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
राजधानी की कोतवाली पुलिस द्वारा नगर एवं देहात क्षेत्र में स्पा सेंटर के नाम पर संचालित किया जा रहे अय्याशी के अड्डों पर अचानक छापामार कार्यवाही किए जाने से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
छानबीन के दौरान लाईनवुड स्पा एंड सैलून के कमरों की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो वहां पर तीन पुरुष और तीन महिलाएं मौज मस्ती मनाते हुए आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस ने इस दौरान पांच पीड़िताओं को स्पा सेंटर से रेस्क्यू किया। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सहित चार लोगों के खिलाफ इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने राजधानी के अन्य स्पा सेंटर में अनियमितताएं पाये जाने को लेकर 29 स्पा सेंटर का चालान करते हुए 10 हजार 750 रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।