सहकारिता विभाग पर पुलिस का छापा- लाखों की रिश्वत लेता आयुक्त अरेस्ट

सहकारिता विभाग पर पुलिस का छापा- लाखों की रिश्वत लेता आयुक्त अरेस्ट

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस की ओर से सहकारिता विभाग पर की गई छापामार कार्यवाही में लोकायुक्त को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सहकारिता उपायुक्त अपने दफ्तर में फरियादी से बरामद हुई सवा लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे।

बृहस्पतिवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा उज्जैन के किला परिसर स्थित दफ्तर में फरियादी से 115000 रुपए की रिश्वत वसूल कर रहे सहकारिता उपायुक्त आरसी जरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा घोषित किए गए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी सहकारी समितियों द्वारा किसानों से की जा रही है। सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए सहकारिता उपायुक्त जिले की समितियां से 1 रुपया प्रति कुंतल के हिसाब से रिश्वत ले रहे थे।

सहकारिता उपायुक्त द्वारा की जा रही रिश्वतखोरी से परेशान होकर जनपद की पांच सहकारी समितियां द्वारा लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के पास इस मामले की शिकायत की गई थी। बृहस्पतिवार को लोकायुक्त ने फरियादी हरिदास वैष्णव और सहकारिता उपायुक्त के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर बनाई गई योजना के मुताबिक सहकारिता आयुक्त आरसी जरिया को 115000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

epmty
epmty
Top