कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा- 46 युवक एवं 38 लड़कियां अरेस्ट

कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा- 46 युवक एवं 38 लड़कियां अरेस्ट

नोएडा। कॉल सेंटर पर पड़े छापे में बड़े पैमाने पर विदेशी नागरिकों से लाखों रुपए रोजाना की धोखाधड़ी चलती मिली है। पुलिस ने कॉल सेंटर से 46 युवकों एवं 38 लड़कियों को गिरफ्तार करते हुए 86 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल नोएडा पुलिस को मेट्रो सिटी के थाना फेज-1 के सेक्टर-6 में फर्जी कॉल सेंटर चलने की जानकारी हाथ लगी थी। फर्जी कॉल सेंटर के जरिए धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी मिलते ही बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए कॉल सेंटर पर छापामार कार्यवाही की गई।

प्रथम दृष्टया की गई जांच में फर्जी मिले कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों के साथ रोजाना लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही थी। पुलिस ने 46 युवक एवं 38 लड़कियों को अरेस्ट किया है जो इस कॉल सेंटर में काम कर रहे हैं। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लड़के लड़कियां नागालैंड एवं मणिपुर के रहने वाले हैं जो धोखाधड़ी करते हुए गिफ्ट कार्ड एवं क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे लेते थे। पुलिस ने कॉल सेंटर से 150 कंप्यूटर सेट, एक बड़ा सर्वर, 13 मोबाइल, 20 लाख रुपए की नगदी, 42 प्रिंटर और एक लग्जरी कार बरामद की है। 86 लोगों के खिलाफ धारा 420, 120बी तथा 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है

epmty
epmty
Top