पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द- आगामी एक्जाम भी स्थगित

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द- आगामी एक्जाम भी स्थगित

नई दिल्ली। केंद्रीय भर्ती चयन परिषद ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के चलते कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। कई परीक्षा केंद्रो पर प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों द्वारा पहले ही हासिल कर लिए जाने के मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

मंगलवार को सीएसबीसी अध्यक्ष एस के सिंघल ने केंद्रीय भर्ती चयन परिषद द्वारा बिहार में आयोजित की जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते रविवार को दो पालियों में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है।

सीएसबीसी अध्यक्ष ने बताया है कि राज्य के कई परीक्षा केंद्रो पर प्रश्नों के उत्तर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों ने पहले ही हासिल कर लिए थे। यह मामला सामने आने के बाद परिषद द्वारा एग्जाम को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। सीएसबीसी अध्यक्ष ने बताया है कि परीक्षा रद्द करने के साथ ही आगामी पांच एवं 15 अक्टूबर 2023 को होने वाले एग्जाम को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

परीक्षा रदद किये जाने से पहले बिहार पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एवं परीक्षा से पहले राज्य के अलग-अलग इलाकों से तकरीबन दो दर्जन लोगों को भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश रचने एवं परीक्षा में नकल की कोशिश में गिरफ्तार किया था।



epmty
epmty
Top