पुलिस कमिश्नर ने काटा दारोगा की गाड़ी का चालान-भरना पड़ेगा जुर्माना

पुलिस कमिश्नर ने काटा दारोगा की गाड़ी का चालान-भरना पड़ेगा जुर्माना

कानपुर। बिना नंबर की कार में केवल पुलिस लिखे होने के सहारे फर्राटा भर रहे दारोगा की कार का पुलिस कमिश्नर ने खुद चालान कटवा दिया। दारोगा बगैर नंबर प्लेट लगी कार में बैठकर फर्राटा भर रहे थे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होते हुए देखते ही पुलिस कमिश्नर ने उनकी कार का चालान काटने के आदेश दिए। नंबर प्लेट नहीं लगाने की वजह से दारोगा की कार का 5000 रूपये का चालान काटा गया है।


दरअसल नौबस्ता थाने में तैनात दारोगा महेंद्र सिंह ने हाल ही में पिछले दिनों नई कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि दारोगा महेंद्र सिंह नौबस्ता बंबा पर राज्यपाल की वीआईपी ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान पुलिस कमिश्नर असीम अरुण की निगाह बगैर नंबर और पुलिस का लोगो लगी कार पर पड़ गई। पुलिस कमिश्नर ने पूछा कि यह कार किसकी है। दारोगा की कार पता चलते ही उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि पुलिस का लोगो लगवाने के लिए दारोगा के पास टाइम है, मगर नंबर प्लेट नहीं लग सकी है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने दारोगा की कार का 5000 रूपये का चालान काट दिया। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया है कि यदि यातायात के नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी ही उल्लंघन करेंगे तो जनता किस प्रकार से यातायात के नियमों का पालन करेगी? हम सभी को यातायात के नियमों का सख्ती के साथ पालन करना चाहिए। अगर कोई पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का उल्लंघन करता मिलता है तो मुरव्वत करने की वजह उसका चालान जरूर करें। उधर कार में नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर दारोगा महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी 10 दिन पहले ही उन्होंने नई कार खरीदी है। नंबर प्लेट बनने के लिए दी गई है। चालान कटने के बाद उन्होंने कहा कि अब वह नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही अपनी कार को चलाएंगे। उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार भी किया है।

epmty
epmty
Top